जीवन का है अर्थ अनोखा
फिर बिन अर्थ बिताए क्यों ?
बसँत ऋतू में बहार आई
फिर कलियाँ मुरझाए क्यों ?
घनी है जीवन पेड़ की छाया
नीरस पल फिर आए क्यों ?
देह विदेह के अँतर घट में
घने अँधेरे छाए क्यों ?
रचना की सुँदरता में ये
कुरूप पल है आए क्यों ?
सुलझी है हर गुत्थी फिर भी
उलझन के ये साए क्यों ?
कोयल स्वयँ तो काली काली
मीठी कूक सुनाए क्यों ?
देवी नागरानी
1 comment:
कोयल स्वयँ तो काली काली
मीठी कूक सुनाए क्यों ?
bahut sunder pangtiyan hain.
Post a Comment