आओ राजा आओ रानी
तुम्हें सुनाऊँ एक कहानी
एक था हाथी, एक थी हाथिन
दोनों निकले पीने पानी
हाथिन ने जब पी लिया जल
हाथी ने कुछ मन में ठानी
पानी भरकर सूड़ में अपनी
दोनों राह चले पहचानी
चलते चलते राह में देखा
पानी बिन इक चिड़िया प्यासी
पास में उसके जा हाथी ने
बरसाया सब सूड़ का पानी
ख़ुश हुए सब देखने वाले
ताली बजा बजाकर नाचे
"हाथी वन का बना है राजा
हाथिन उसकी हुई है रानी"
आओ राजा आओ रानी
तुम्हें सुनाऊँ एक कहानी
देवी नागरानी
8 comments:
bahut pyari si kavita hai bal hriday se nikli lagti hai......
bahut sundar bhavon se bhari bal kavita .
devi mem !
pranam !
BEHAD HI PYARI HAI YE KAVITA , SUNDER ,
SADHUWAD
SAADAR
बहुत अच्छी प्रस्तुति !
Very nice ....Interesting post. Congratulations!
बहुत ही सुन्दर कवितामय कहानी। इसे सुन कर ही शायद बिटिया हंस रही है। बहुत बहुत शुभकामनायें।
बहुत खूब !
बाल मन को समझाने वाले ही कवि होते हैं ! उनके लिए रचनाये लिखना आसान काम नहीं , आप सफल रही हैं ! शुभकामनायें आपको !!
Aap sabhi ka hriday se abhaar. main to bas man se gadhkar jab unko sunati hoon to lagta hai apne bachpan mein laut aati hoon
Post a Comment