मेरा अंत
मेरे आगे
हर पल प्रत्यक्ष होकर
मेरा मार्गदर्शक बनता है
खुली आँखों से मैं
उस सच को देखती हूँ
पर मंदबुधि की आंख
देख कर भी अनदेखा करती है
जानती है, पर
पहचानने से इनकार करती है
और, इसी तरह ज़िन्दगी का सूरज
सुबह का सफ़र तय करके
मेरे सर का साया बनकर
उसी ज़िन्दगी की ढलान से
ढलता हुआ नीचे उतर आता है
और मैं रोज़
यह दृश्य खुली आंख से देखती हूँ
फिर भी
खोई खोई सी रहती हूँ
शायद सच को पहचानने के प्रयास में!
देवी नागरानी
हर पल प्रत्यक्ष होकर
मेरा मार्गदर्शक बनता है
खुली आँखों से मैं
उस सच को देखती हूँ
पर मंदबुधि की आंख
देख कर भी अनदेखा करती है
जानती है, पर
पहचानने से इनकार करती है
और, इसी तरह ज़िन्दगी का सूरज
सुबह का सफ़र तय करके
मेरे सर का साया बनकर
उसी ज़िन्दगी की ढलान से
ढलता हुआ नीचे उतर आता है
और मैं रोज़
यह दृश्य खुली आंख से देखती हूँ
फिर भी
खोई खोई सी रहती हूँ
शायद सच को पहचानने के प्रयास में!
देवी नागरानी
No comments:
Post a Comment