मेरा यश
मन मोहक रूप मेरे यश का
बचपन की याद दिलाए है॥
मन की आशा उन आँखों में
रौशन इक दीप जलाए है॥
गोपी गोपी तन मन से सब
खुशियों से रास रचाए है॥
दीपक चुप चुप मुस्काये यूँ
ज्यूँ कुबेर खजाना पाए है॥
कोमल करुणामय दिव्य मधुर
ज्यों मेघ मल्हार सुनाए है॥
कविता लिखने में नशा ऐसा
खुशियाँ घर में जब आए हैं.
मुस्कान मेरे यश की देवी
मुरझाए फूल खिलाए है॥
मन मोहक रूप मेरे यश का
बचपन की याद दिलाए है॥
मन की आशा उन आँखों में
रौशन इक दीप जलाए है॥
गोपी गोपी तन मन से सब
खुशियों से रास रचाए है॥
दीपक चुप चुप मुस्काये यूँ
ज्यूँ कुबेर खजाना पाए है॥
कोमल करुणामय दिव्य मधुर
ज्यों मेघ मल्हार सुनाए है॥
कविता लिखने में नशा ऐसा
खुशियाँ घर में जब आए हैं.
मुस्कान मेरे यश की देवी
मुरझाए फूल खिलाए है॥
1 comment:
इस सुंदर कविता के लिए बहुत बहुत बधाई।
Post a Comment