Pages

Sunday, October 21, 2007

कुछ अंधेरो में दीपक जलाओ

गज़ल
कुछ अंधेरो में दीपक जलाओ
आशियानों को अपने सजाओ.

घर जलाकर न यूँ मुफलिसों के
उनकी दुश्वारियाँ तुम बढ़ाओ.

कुछ ख़राबी नहीं है जहाँ में
नेकियों में अगर तुम नहाओ.

प्यार के बीज बोकर दिलों में
ख़ुद को तुम नफ़रतों से बचाओ.

शर्म से है शिकास्तों ने पूछा
जीत का अब तो घूँघट उठाओ.

इलत्ज़ा अशक़ करते हैं देवी
ज़ुल्म की यूँ न हिम्मत बढ़ाओ.२०९

1 comment:

मीनाक्षी said...

बहुत सुन्दर जज़्बा ... ! मेरी शुभकामनाएँ