Pages

Friday, March 7, 2008

सोनाली


प्यारी चाँद सी गुडिया आई
खुशियों
का संदेशा लाई

झोली
भर लो मम्मी पापा दादी
को भी मेरी बधाई.


ममता के आँगन में "सोनाली" का शुभ आगमन. जीवन की संपूर्णता, शीतलता, शबनमी दादी सरिता रानी जी और सोनाली के माता पिता को मुबारक हो.
देवी नागरानी

3 comments:

daanish said...

SONALI ke shubh-aagman
par dheroN badhaaaaeeee

---MUFLIS---

Fauziya Reyaz said...

badhai ho...beti yaani sukoon

निर्मला कपिला said...

मेरी बधाई भी कबूल कीजिये। सोनाली को ढेरों आशीर्वाद।